Read Time:1 Minute, 19 Second
रिपोर्ट-विशाल चौबे
देवरिया। मदनपुरा देवरिया तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंद जिससे बाइक चला रहे युवक की मौक़े पर ही मौत वही ग्रामीणों के अनुसार जनपद देवरिया थाना मईल के गाँव बरठी निवासी 20 वर्षीय सूरज पाण्डे पुत्र अच्छे लाल पाण्डे चचेरे भाई उज्जवल पाण्डे पुत्र धर्मेद्र पाण्डे बाइक से अपने बुआ के घर कोल्हुआ जारहे थे बरहज – रूद्रपुर मार्ग पर स्थित दुबौली गाँव के समीप पहुँचे तभी रुद्रपुर की तरफ से तेज रफ़्तार पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी जिससे उनकी बाईक सड़क के किनारे गिरी मौक़े राहगिरो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौक़े पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महेन स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उज्जवल पाण्डे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया परंतु सूरज पाण्डे की मौक़े पर ही मौत हो गई।
More Stories
Breaking News
मानस ने पिडरी को हराकर जीता खिताब
थाना में हुई अनोखी शादी