रिपोर्ट-विनय कुमार सिंह

देवरिया। पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र ने पुलिस लाइन स्थित सभागार मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि रामपुर कारखाना थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर गांजा तस्करों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त महीने दो बार गाजा पहुंचाने का काम करते थे । श्री मिश्र ने बताया कि एसओजी टीम प्रभारी एवं थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी की पटनवा पुल के पास से एक संदिग्ध बोलेरो वाहन जा रहा है जिसका नंबर JH 03M1438 है जिसमे चार लोग बैठे है तब रामपुर कारखाना पुलिस एव़ं एसओजी टीम ने पटनवा पुल के पास नाकेबंदी कर वाहन म़े बैठे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा उनसे कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने ने अपना नाम पता जयलाल कुशवाहा पुत्र राधाकिशुन कुशवाहा निवासी परोरही थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, लक्ष्मण शाह पुत्र महावीर शाह निवासी अमवां नकछेद थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज (बिहार), रईतु खातुन पत्नी रियासत देवान निवासी गौरशीला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, रूबी खातुन पत्नी कलामुद्दीन निवासी गौरशीला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर बताया ,पुलिस टीम द्वारा वाहन में छिपा कर रखे गये विभिन्न पैकेटों में से 105 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी बाजारू कीमत 10 लाख 50 हजार रूपये है, बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध 105 किलोग्राम गांजा, वाहन को कब्जे में लेते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही गांजा तस्करों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को एसपी ने दस हजार रुपये का ईनाम देने की धोषणा किया।
More Stories
Breaking News
मानस ने पिडरी को हराकर जीता खिताब
थाना में हुई अनोखी शादी