Read Time:49 Second
रिपोर्ट-विनय कुमार सिंह
देवरिया | अपराध निरोधक जनपद देवरिया के अंतर्गत थाना रामपुर कारखाना के ग्राम सभा रामपुर गौनारिया में दबिश की कार्रवाई की गई दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में अमरेंद्र कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक , विनय कुमार प्रधान आबकारी सिपाही, विकास मिश्रा आबकारी सिपाही, योगेश सिंह आबकारी सिपाही आदि मौजूद रहे ।
More Stories
Breaking News
मानस ने पिडरी को हराकर जीता खिताब
थाना में हुई अनोखी शादी