सभी मतदेय स्थल ब्लाक मुख्यालयों पर
रिपोर्ट-विनय कुमार सिंह
देवरिया । जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रकरण अधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कुल 16 मतदेय स्थल बनाये गये है। ये सभी मतदेय स्थल संबंधित क्षेत्र पंचायत कार्यालयों में बनाये गये है, संबंधित खण्ड विकास क्षेत्र के शिक्षक मतदाता अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाल सकेगें। मतदान आगामी 01 दिसम्बर को सम्पन्न होगी।
बनाये गये मतदेय स्थल के पूर्ण विवरण अनुसार देसही देवरिया में मतदेय स्थल संख्या 69 क्षेत्र पंचायत कार्यालय देसही देवरिया में, मतदेय स्थल संख्या 70 क्षेत्र पंचायत कार्यालय पथरदेवा, मतदेय स्थल संख्या 71 क्षेत्र पंचायत रामपुर कारखाना, मतदेय स्थल संख्या 72 क्षेत्र पंचायत कार्यालय तरकुलवां, मतदेय स्थल संख्या 73 क्षेत्र पंचायत कार्यालय बैतालपुर, मतदेय स्थल संख्या 74 क्षेत्र पंचायत कार्यालय गौरी बाजार, मतदेय स्थल संख्या 75 क्षेत्र पंचायत कार्यालय रुद्रपुर, मतदेय स्थल संख्या 76 क्षेत्र पंचायत कार्यालय सदर देवरिया, मतदेय स्थल संख्या 77 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भलुअनी, मतदेय स्थल संख्या 78 क्षेत्र पंचायत कार्यालय बरहज, मतदेय स्थल संख्या 79 क्षेत्र पंचायत कार्यालय लार, मतदेय स्थल संख्या 80 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भागलपुर, मतदेय स्थल संख्या 81 क्षेत्र पंचायत कार्यालय सलेमपुर, मतदेय स्थल संख्या 82 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भटनी, मतदेय स्थल संख्या 83 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भाटपाररानी एवं मतदेय स्थल संख्या 84 क्षेत्र पंचायत कार्यालय बनकटा में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन हेतु मतदेय स्थल बनाया गया है, जहां 01 दिसम्बर को मतदान किये जायेगें।
More Stories
अवैध नर्सिंगहोम पर नहीं हुई कार्यवाही अब निर्धारित समय पर करुगा आत्मदाह
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी-फरवरी का किया गया उद्घाटन
जनपद न्यायालय देवरिया के मध्यस्थता केन्द्र में विद्वान मध्यस्थगणों का उनके कार्यशैली व हौसलों का किया गया सम्मान