रिपोर्ट-विशाल चौबे
देवरिया । जनपद में पत्नी के साथ छेड़खानी से परेशान मजदूर ने साथियों के साथ मिलकर झारखण्ड के रहने वाले युवक की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद सिर काट कर उसके शव को रामपुर कारखाना के मंझरिया गांव में गन्ने के खेत में फेंक दिया था।
एस0 पी0 डॉ. श्रीपति मिश्र ने पत्रकारवार्ता कर मामले का खुलासा किया। सभी आरोपी भी झारखंण्ड के खुंटी जिला के मुरहु थानाक्षेत्र के कोद्दा गांव के रहने वाले हैं। ये अलग-अलग मुर्गी फार्म पर काम करते थे। दो नवम्बर को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरईपुर मंगलराव मंझरिया गांव के पास एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी। युवक का सिर बेलवा बाजार के पास गन्ने के खेत में मिला। छानबीन में पुलिस ने शव की शिनाख्त राजू श्वांसी निवासी लान्टूप खूंटी झारखण्ड के रुप में हुई। वह एक मुर्गी फार्म पर मजदूरी करता था। मृतक की पत्नी तारा देवी की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया था।
More Stories
Breaking News
मानस ने पिडरी को हराकर जीता खिताब
थाना में हुई अनोखी शादी