
देवरिया । जिलाधिकारी अमित किशोर ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से निर्गत दिशा निर्देश के क्रम में बताया है कि जनपद में अवर्गीकृत होटलो, लाॅजो, गेस्ट हाउसों, पेइंग गेस्ट हाउसो, ब्रेड एण्ड ब्रेक्फास्ट होम स्टे आदि आवासीय इकाईयों की सूचना मंत्राय के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। उन्होने यह भी कहा कि इसकी समीक्षा हेतु पर्यटन विभाग द्वारा सब नोडल अधिकारी भी नामित किये गये है, जिन्हे इस कार्य की समीक्षा प्राथमिकता के साथ किये जाने का निर्देश पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है।
जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा दिये गये उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सब नोडल अधिकारी के माध्यम से अपने परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अवर्गीकृत होटलो, लाॅजो, गेस्ट हाउसों, पेइंग गेस्ट हाउसो, ब्रेड एण्ड ब्रेक्फास्ट होम स्टे आदि आवासीय इकाईयों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ भारत सरकार के पोर्टल www.hotel cloud.nic.in पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने इस कार्य में पूर्ण गंभीरता बरतते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शतप्रतिशत अपलोडिंग कार्य को किये जाने के निर्देश दिये है।
